मैं हिन्दू हूँ कांग्रेस में हूँ और रहूंगा मुझे किसी से सर्टिफिकेट न लेना है न देना है : हार्दिक पटेल

आज़ाद क़लम :- कांग्रेस से कथित रूप से नाराज चल रहे हार्दिक पटेल के पिता की पुण्य तिथि कार्यक्रम में स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु ने हार्दिक को किसी हिंदू पार्टी से जुड़ने की नसीहत दी थी. इसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि उनसे बड़ा हिंदू कोई और नहीं हो सकता है. उन्हें ये बात किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि नैतम स्वामी वडताल संप्रदाय के हैं, स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ काफी महत्वपूर्ण रिश्ता रखते हैं. मैं सभी संतों का आदर और सम्मान करता हूं. हार्दिक ने आगे ये भी बताया कि इस कार्यक्रम में उनके द्वारा भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की गई थी, ऐसे में उनसे बड़ा हिंदू कोई और नहीं हो सकता.
बातचीत के दौरान हार्दिक से कांग्रेस को लेकर भी कई सवाल पूछे गए. सवाल तो ये भी रहा कि क्या वे कांग्रेस से अभी भी नाराज हैं. इस पर हार्दिक ने कहा कि मैं कांग्रेस में ही रहने वाला हूं, अगर दो लोगों के बीच मतभेद हैं भी तो बातचीत कर उन्हें सुलझाया जा सकता है. अगर वे मान जाते हैं तो सब ठीक रहेगा. चुनाव के दौरान भी राह थोड़ी आसान हो जाएगी.
