मेरे घर पर आकर पढ़ें हनुमान चालीसा, बर्दाश्त नहीं करुंगा दादागीरी, जानिए किसने कही ये बात

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर उपजे विवाद को लेकर आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने इस मामले में कहा कि उनके घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर कोई दादागीरी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर आप मेरे घर पर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है। आइए करिए पाठ, लेकिन सही तरीके से आइए। उन्होंने दादागीरी पर कहा कि बालासाहेब ने हमें सिखाया था कि दादागीरी को कैसे खत्म करते हैं। उन्होंने भगवान हनुमान का संदर्भ देते हुए कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व गदाधारी है, जबकि विरोधियों का हिंदुत्व घंटाधारी है। बता दें कि हनुमान चालीसा पर उपजे विवाद मामले में पुलिस ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को गिरफ्तार किया था। उन्होंने ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी। इससे शिवसैनिक नाराज हो गये थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  1 दिसंबर से लागू होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके बटुए पर