Reading day….haldwani_@ दैनिक जीवन में पढ़ने की आदत को शामिल करने की शपथ ली
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में नेशनल रीडिंग डे के अवसर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में पढ़ने की आदत को शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की शपथ ली। शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आए विद्यार्थियों को परीक्षा के पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डा. रोहित कुमार काण्डपाल ने प्रतिदिन साहित्य पढ़ने की शपथ दिलाई। डा. एमपी सिंह, डा. कविता बिष्ट, डा. महेश कुमार, डा. संजय सिंह खत्री, डा. प्रेम प्रकाश, डा. गोविंद सिंह बोरा, डा. दीपा वर्मा, डा. अमित कुमार, डा. विनय जोशी, डा. नीरज तिवारी, डा. ज्योति टम्टा, डा. भानु प्रताप सिंह, डा. नरेन्द्र सिजवाली, डा. चारू चन्द्र ढौंडियाल, डा. नवल किशोर लोहनी आदि ने विद्यार्थियों के विभिन्न समूहों को ऑनलाइन वाचन शपथ लेने के लिए प्रेरित किया। इसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय के कार्यरत एनसीसी की सभी यूनिटें, एनएसएस की चार यूनिट्स, रोवर्स एवं रेंजर्स समेत विभिन्न विषयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिदिन पठन के लिए पठन शपथ लेकर समर्पण को प्रदर्शित किया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा व्यक्तिगत विकास के लिए समाज की बेहतरी के लिए अधिक पढ़ने के प्रति समर्पण की शपथ लेने के कार्यक्रम को सभी के लिए लाभकारी एवं उन्नतिदायक बताया।