मां को फांसी पर झूलता देख चीखें मारती रही ढाई साल की मासूम
बागेश्वर। काफलीगैर में झिरौली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। ढाई साल की बच्ची की चीख पुकार के बाद आसपास के लोग बाहर आए तो विवाहिता कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका का पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। झिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात छानी गांव की 24 साल की सीता पत्नी हिमांशु ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूली मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में उसकी ढाई साल की बच्ची काफी देर तक रोती रही, वह चुप नहीं हुई तो उन्होंने रोने की वजह जाननी चाही तो कमरे में उसकी मां फांसी के फंदे पर झूली मिली। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि मृतका का पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी एक ढाई साल की बच्ची है। घटना के वक्त घर में मृतका के अलावा एक ढाई साल की बच्ची थी। पति को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।