लाउडस्पीकर विवाद- 3 मई के बाद जो होगा उसके लिए मैं ज़िम्मेदार नहीं रहूंगा, इस नेता ने फिर दी धमकी

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र। राज ठाकरे के तेवर नर्म पढ़ते नही दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर धार्मिक मुद्दा नहीं है। इसे धार्मिक मुद्दा बनाएंगे तो हम भी जवाब देंगे। मैं कहीं दंगे नहीं भड़काना चाहता। लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है। ठाकरे ने कहा, ”मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई की समय सीमा के बाद जो कुछ भी होगा, उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा।” मनसे प्रमुख ने कहा कि चार मई से सभी हिंदू मस्जिदों के ऊपर के लाउडस्पीकर से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं। उन्होंने कहा, ”अगर वे (मुसलमान) अच्छे से नहीं समझते हैं, तो हम उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखाएंगे।” उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का शोर धार्मिक, नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए

ठाकरे ने कहा कि सभी लाउडस्पीकर (मस्जिदों के ऊपर) अवैध हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यह एक संगीत कार्यक्रम है जिसमें इतने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है? राज ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है, तो उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को ऐसा करने से क्या रोक रहा है।

Ad