यदि नितिन गडकरी की चली तो वाहन चालकों को मिलेगा तोहफा और झटका

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-नितिन गडकरी ने कहा कि नए वाहनों के लिए टैम्पर प्रूफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (HSRPs) का भी इस्तेमाल साल 2019 से शुरू किया गया था, जहां सरकारी एजेंसियां ​​वाहनों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। अब, हमने पुराने वाहनों को भी अब यही प्लेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मौजूदा समय में, आपको एक दूसरे से 60 KM दूर स्थित टोल प्लाजा पर भी पूरा शुल्क देना पड़ता है। अब अगर आप हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ 30 किमी के लिए करते हैं तो नई तकनीक की मदद से आपसे आधी कीमत ही वसूल की जाएगी।

नितिन गड़करी ने कहा कि केंद्र सरकार देश को जल्द ही टोल प्लाजा से मुक्त कराने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों का कोई ठहराव नहीं होगा और इसलिए, प्रदूषण भी कम होगा और जिससे समय की भी बचत होगी और लोगों को भी फायदा होगा। नई तकनीक से वाहन चलाने वालों के बैंक एकाउंट से सीधे पैसे काटे जा सकते हैं।

Ad