साथ जी नहीं सकते थे तो मौत को गले लगाया, प्रेमी युगल ने ज़हर खाकर जान दी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने प्यार परवान न चढ़ा तो मौत को गले लगा लिया। परिवारों ने दोनों की शादी करने से मना कर दिया जिससे दोनों आहत हो गए और जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर दी। हृदय विदारक घटना शनिवार की देर शाम हैड़ाखान क्षेत्र में हुई है। हादसे के बाद से गांव सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिवाड़ गांव हैड़ाखान निवासी राम सिंह (31) पुत्र गणेश सिंह खेती बाड़ी का काम करता है। उसका गांव में ही रहने वाली अनीता )18) पुत्री लक्ष्मण के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने-अपने परिवार को मनाने की कोशिश भी की लेकिन दोनों के परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों बीती देर शाम गांव के पास ही बनी एक झोपड़ी में आए और शादी के लिए परिजनों से बात भी की लेकिन परिजनों ने साफ इंकार कर दिया। जिससे आहत होकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सादा निकाह ने पेश की मिसाल, दहेज और बारात की परंपराओं को खारिज किया