क्रिकेट:अगर ये हुआ तो बाहर हो सकती है भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप से

ख़बर शेयर करें -

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक जीत रही है। ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बाद भारत सुपर-4 स्टेज में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम फाइनल की दौड़ में सबसे बड़ी दावेदार बन गई है। सुपर-4 स्टेज में भारत के अभी दो मैच बाकी हैं, जिनका नतीजा फाइनल की संभावनाओं पर सीधे असर डालेगा।

क्या बाहर हो सकती है टीम इंडिया?

हालांकि भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया अभी भी बाहर हो सकती है। 24 सितंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा और 26 सितंबर को श्रीलंका से। यदि भारत ये दोनों मैच हार जाती है, तो फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। खासकर यदि भारत का नेट रन रेट अन्य टीमों से कम रह जाता है, तो उसका फाइनल में जगह पक्की नहीं होगी।

लेकिन टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन दर्शाता है कि बाहर होने की संभावना कम है। चारों मैचों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम का मनोबल ऊंचा है। सुपर-4 के बचे दो मैचों में यदि भारत कम से कम एक जीत दर्ज कर लेता है, तो फाइनल में जगह लगभग तय मानी जाएगी।

Ad Ad
Ad