उत्तराखंड बोर्ड एग्ज़ाम-फेल हो गए हो तो कोई बात नहीं, पास होने के मिलेंगे तीन मौके

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष करीब 28 हजार छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इन छात्रों को राहत देते हुए तीन अवसरों में परीक्षा देकर पास होने का मौका देने का निर्णय लिया है।

बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में इस बार 1,06,345 और हाईस्कूल (10वीं) में 10,98,559 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इनमें से हाईस्कूल में करीब 10 हजार और इंटरमीडिएट में 18 हजार छात्र फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कमल प्रीत रालोद महिला प्रकोष्ठ की नई अध्यक्ष और सरिता देवी को गढ़वाल की कमान

ये छात्र पाएंगे विशेष मौके:
हाईस्कूल (10वीं): जिन छात्रों ने दो विषयों में फेल किया है।

इंटरमीडिएट (12वीं): जिन छात्रों ने एक विषय में फेल किया है।

तीन बार मिलेंगे पास होने के मौके:
पहला मौका – जुलाई 2025 में विशेष परीक्षा।

दूसरा मौका – वर्ष 2026 की मुख्य बोर्ड परीक्षा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए : मुख्यमंत्री धामी

तीसरा मौका – 2026 के बाद एक और विशेष परीक्षा।

इस संबंध में परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने जानकारी दी कि फेल छात्रों से इसी माह (अप्रैल) में परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिनकी परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, जो छात्र पास हो चुके हैं लेकिन अंक सुधार करना चाहते हैं, उन्हें भी इन परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

Ad Ad
Ad