शादियों का सीज़न-अब अगर शहर में जाम लगाया तो बजेगा ‘बैंडबाजा’, काफी सख्त हुए एसएसपी
हल्द्वानी। शादी के सीजन में शहर में लगने वाले जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शादी समारोह के दौरान कहीं पर भी जाम लगा तो इसके लिए बैंड वाले और बैंकेट हाल जिम्मेदार होंगे और इसके लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय पुलिस भवन में मातहतों की बैठक लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि जाम के लिए प्रभावी कारकों पर तुरंत एक्शन लें।
उन्होंने कोतवाली प्रभारी को सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले फड़ ठेलियों को हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने, सीपीयू को टीपी नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व्यवस्था सुधरने के साथ टैªफिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात को व्यवस्थित बनाने का काम करें। साथ ही उन्होंने जनता की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करने को कहा। वहीं उन्होने डायल 112 कोमुख्य स्थानों पर रखने को भी कहा ताकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही की जा सके।
एसएसपी ने थाना चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही खुद भी गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीपीयू को आगामी आदेश तक देवलचौड़ में यातायात व्यवस्था का दायित्व संभालने के निर्देश दिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि शादी समारोह के दौरान अगर बारातियों की वजह से सड़क पर जाम लगता है तो जिस बैंकेट हाल में बारात जा रही है और बैंक संचालक को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा कानून और यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिए मंडी चौकी और टीपी नगर चौकी को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।