Uttarakhand–अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो UCC से जुड़ी ये खबर आपके लिए ज़रूरी है

ख़बर शेयर करें -

राज्य सरकार ने सरकारी सेवा में कार्यरत सभी विवाहित कर्मचारियों के लिए यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सभी विभागों के मुखिया को नोडल अफसर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण उन कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा ने विपिन पांडे को बाहर कर दिया, न पद रहा न सदस्यता

नोडल अफसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित जिले के कर्मचारियों का पंजीकरण समयबद्ध रूप से किया जाए और इसकी रिपोर्ट सचिव गृह को भेजी जाए। इस पहल को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी सोमवार को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

वहीं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए निदेशक आईटीडीए को जिलों और विभागों को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी जिले या विभाग को तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे तुरंत संपर्क करें।

Ad