अगर आपने भी अपने घर में नोट जमा करके रख रखे हैं तो सावधान RBI करने वाला है यह काम
आज़ाद क़लम:- नोटबंदी के बाद से देशभर में करेंसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. आज हम आपको नोट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट बताने जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करेंसी में बड़ा बदलाव कर सकता है.
अगर आपने भी अपने घर में नोट जमा करके रख रखे हैं तो तुरंत जान लें कि अब किस तरह का बदलाव हो सकता है.
मांगा गया है सुझाव
बंबई उच्च न्यायालय की ओर से देशभर में चलने वाले नोटों को लेकर बड़ी बात कही गई है. न्यायालय में विशेषज्ञों से देश में रुपये तथा सिक्कों को दृष्टिबाधित लोगों के लिये और अनुकूल बनाने के बारे में सुझाव देने को कहा है. इस तरह के सुझाव के बाद ही नए तरह के नोट जारी किए जा सकते हैं.
पहले भी किए जा चुके हैं बदलाव
रिजर्व बैंक की ओर से भी नोट में स्पर्श से जुड़े पहले कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं, जिससे कि दृष्टिबाधित लोग आसानी से रुपये या फिर सिक्के को पहचान सकें और उसमें अंतर कर सकें. एक्सपर्ट के सुझाव के बाद में रुपये या फिर सिक्के में बदलाव करके उसे दृष्टिबाधित लोगों के अनुकूल करने का प्रयास किया जाता है.