कार से पहाड़ आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, नियम जान लीजिए, वरना मौज मस्ती का मज़ा हो जाएगा किरकिरा
हल्द्वानी। हर सीजन में कुमाऊं की खूबसूरत वादियों में अपना वक्त बिताने दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इनमें से कुछ अपनी खुद की कार या बाकी गाड़ी से आते हैं। लेकिन पुलिस अब उन्हें पहाड़ पर चलने नहीं देगी। दरअसल, नैनीताल पुलिस (Nainital Police) लगातार बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्ट को तभी पहाड़ चढ़ने देगी, जब उनके पास पहाड़ में गाड़ी चलाने का अनुभव होगा। इसका मतलब ऐसे लोग ही अपनी गाड़ी से पहाड़ पर जा सकेंगे, जिनके पास हिल एरिया का ड्राइविंग लाइसेंस होगा।
हल्द्वानी सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 4 सालों में ही नैनीताल में साढ़े तीन हजार से ज्यादा रोड एक्सीडेंट हुए हैं। इस आंकड़े में 65 प्रतिशत एक्सीडेंट दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों से हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ों के बीच रास्ते घुमावदार हैं, ऐसे में ड्राइविंग एक्सपीरिएंस न होने के चलते बड़ी संख्या में लोग एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं, कुछ को तो अपनी जिंदगी तक गंवानी पड़ती है। ऐसे में नए पर्यटन सीजन में पुलिस नई व्यवस्था लागू कर सकती है।