तुम्हारी बहन जवान हो गई है, उसकी शादी कर दो….दोस्त की बात सुनकर भाई ने बहन को फांसी के फंदे पर लटका दिया

ख़बर शेयर करें -


आज़ाद क़लम न्यूज़ नेटवर्क हल्द्वानी। मामला पीलीभीत ज़िले के दियोरिया थाना क्षेत्र के देवरिया पकड़िया गांव का है। यहां रहने वाले राम मुरारी की कई साल पहले मौत हो गई थी। घर में मां, बेटा अनिल और बेटी शिखा थे। बताया जा रहा है कि शिखा अक्सर अपनी छत पर टहलने जाती थी। रविवार को भी वह अपने घर की छत पर टहल रही थी। इस दौरान उसे गांव के ही रहने वाले किसी युवक ने छत पर देख लिया। युवक ने शिखा के भाई अनिल से बहन के जवान होने की बात कहकर उसकी शादी करने को कहा। उसने कहा तुम्हारी बहन छत पर टहलती रहती है, जवान हो गई है। उसकी शादी करा दो। युवक की ये बात सुनकर अनिल पहले तो उसपर गुस्सा हुआ, फिर घर आकर शिखा के साथ मारपीट की। शिखा ने कहा कि वह छत पर टहलने नहीं जाएगी तो कहां टहलने जाएगी। शिखा के इस जवाब से अनिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने शिखा को लात, घूंसो, डंडों और बेल्टों से जमकर पीटा। शिखा पुलिस में इसकी शिकायत न कर दे, इस डर से अनिल ने अपनी सगी बहन को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो गया। सुबह जब मां सोकर उठी तो घर में बेटी का शव देखकर चीख पड़ी। चीख-पुकार सुनकर जब आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो सनसनी फैल गई। शिखा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया। शिखा की मां ने अपने बेटे अनिल पर बेटी के साथ मारपीट करने और उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पीलीभीत एसपी दिनेश पी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मां से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad