नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थाने हाई अलर्ट पर, आईजी ने जारी की गाइडलाइन

ख़बर शेयर करें -

भारत-पाक संभावित युद्ध के मद्देनजर नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थानों को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है। आईजी ने कुमाऊं के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को गाइडलाइन भी जारी कर दी है। खासकर जनता के पैनिक न होने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता चलाने को कहा है। भारत-पाक संभावित युद्ध के मद्देनजर नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थानों को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है। आईजी ने कुमाऊं के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को गाइडलाइन भी जारी कर दी है। खासकर जनता के पैनिक न होने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता चलाने को कहा है। प्राथमिकता कम्यूनिकेशन लाइन की है। आपात स्थिति में पुलिस की संचार सेवा बनी रहे इसके लिए इस पर काम किया जा रहा है।

Ad