मैं परेशान हूँ, शराब मेरी कमज़ोरी बन गई है
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक ने कमरे के अंदर ही पंखे से लटकर खुदखुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची मुखानी पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के हाथों से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने सापफ लिखा है कि मैं परेशान हूं, शराब मेरी कमजोरी बन गई है। जानकारी के अनुसार महादेव बिहार बचीनगर-दो मुखानी निवासी 44 वर्षीय सुंदर सिंह कापड़ी पुत्र खीम सिंह कापड़ी आर्मी से
सेवानिवृत्त हुए थे। जिनका शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर शाम सुंदर सिंह कमरे में चले गए थे। काफी देर तक वह रात कमरे से बाहर खाना खाने के लिए नहीं आए तो उनकी पत्नी उन्हें बुलाने के लिए कमरे में गई। कमरे के अंदर जाते ही पंखे से पति का शव लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। देखते ही देखते आस-पास के लोग एकत्र हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के कमरे में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने लिखा है कि मैं परेशान हूं, शराब मेरी कमजोरी बन गई है। पत्नी के लिए लिखा है कि तुम कर सकती हो। पुलिस मामलें की जांच मेें जुट गई है।