भारत बंद का असर- देश में सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम, सैकड़ों ट्रेन रद्द, बड़े शहरों में भयंकर जाम
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इसके चलते राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर समेत देश के अन्य कई बड़े शहरों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने कई राज्यों में रेलवे संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था। कई जगह रेल पटरियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। इसको देखते हुए जीआरपी अलर्ट पर है।
रेलवे स्टेशनों और सरकारी दफ्तरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने भी आज देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। भारत बंद के मद्देनजर झारखंड सरकार ने राज्य में आज सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर भारतबंद की वजह से अभूतपूर्व जाम की नौबत है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं।