8 दिन में सातवीं बार महंगाई का चाबुक, प्रधानमंत्री मोदी बोले पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा तो खूब दिया, लेकिन इसके लिए किया कुछ नहीं

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, नई दिल्ली। पाँच राज्यों में चुनाव परिणामों के बाद से लगातार जनता को महंगाई की मार के चाबूक लग रहें यह चाबुक चुनाव परिणाम आने से पहले ही क़यास लगाए जा रहे थे जो सही साबित हो रहे हैं अब ख़बरों के मैनेजमेंट कर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है कि तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाए हर चुनाव के वक़्त कहाँ चली जाती हैं यह कंपनियाँ ख़ैर महंगाई , बेरोज़गारी व विकास कोई मुद्दा नहीं हैं और न होना चाहिए हमारा वोट करने का पैमाना ही कुछ और है चलों कोई बात नहीं है महंगाई की बात करते हैं कहाँ तेल के दाम कितने हो गए हैं। मेरठ में पैट्रोल 99.70 और डीजल 91.26 प्रति ली., दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपए प्रति ली. और डीजल 91.47 रुपए प्रति ली, मुंबई में पेट्रोल प्रति ली. 115.04 रुपए और डीजल 99.25 रुपए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला

पिछली सरकारों ने केवल नारे दिए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को उनका घर सौंप दिया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत उन्‍होंने लोगों के अपना घर होने का वर्षों पुराना सपना पूरा किया है। पीएम ग्रामीण आवासीय योजना के तहत इन लोगों को आज पीएम आवासीय योजना ग्रामीण के तहत नया घर मिल गया है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। पीएम ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार हो या राज्यों में भाजपा सरकार, सभी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबी मिटाने के लिए नारे तो खूब लगाए, लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम नहीं किया। पीएम ने कहा कि उनका मानना है कि जब गरीब सशक्त होते हैं, तो यह उन्हें गरीबी से लड़ने का साहस देता है। जब एक ईमानदार सरकार के प्रयास एक सशक्त गरीब के प्रयास के साथ आते हैं, तो गरीबी हार जाती है।

Ad