बड़ी खबर-विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर करोड़ो रूपये ठगने वाला गिरफ्तार

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा है। उसके खिलाफ 420, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कमलुवागांजा निवासी नवीन चंद्र जोशी ने जेल रोड चौराहा निवासी रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चंद्र पाण्डे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने उससे लाखों रूपए ठग लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले नटवरलाल की ढूंढ खोज में जुट गई। इसके लिए पुलिस टीम का गठन कर नटवार की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाने लगी। पुलिस ने आरोपी को उस समय धर दबोचा जब लामाचौड़ के पास फार्च्यूनर कार संख्या यूके07डीएम-4800 से आ रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह जल्द अमीर बनने के लालच में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगा। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रामनगर, नैनीताल, रुद्रपुर और बाजपुर में भी लाखों रूपए की ठगी करने का मामला दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि बताया कि जालसाज कई लोगों से नौकरी के नाम पर 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपए की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में एसओ मुखानी दीपक बिष्ट, एसआई जितेन्द्र सिंह सोराड़ी, कां. नरेन्द्र सिंह राणा, नरेन्द्र सिंह ढोकती शामिल रहे।
