भाजपा की जनसभा में हंगामा कई लोगो पर पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुक़दमा

ख़बर शेयर करें -

भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला ने बीती शाम गांधीनगर में सभा की। इस रैली में हंगामा हो गया। पुलिस ने बलप्रयोग कर भीड़ को तीतर-बीतर किया। इस बीच सभा में शामिल किशोरी से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ भी कर दी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। मामले में ‌शिवम, सुंदर, राज, सौरभ, मुकुल व राजा को नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर पॉस्को समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इधर नियमों का उल्लंघन कर रैली करने पर भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है।

दूसरे पक्ष ने लगाया ओछी राजनीति करने का आरोप

वहीँ दूसरी ओर मुक़दमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष ने कहा कि मेयर का विरोध सफाईकर्मी भर्ती में हुए कथित घोटाले को लेकर था जिसको राजनेतिक रूप देकर मेयर अपनी नकामी व भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रहे हैं

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani...खुद को बताकर गैंगस्टर का चेला धमका रहा था ग्रामीणों को, पुलिस ने तमंचे के साथ धर लिया