चंपावत में योगी आदित्यनाथ का जोरदार रोड शो, धामी को उत्तराखंड के लिए इसलिए बताया ज़रूरी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- चंपावत। भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंपावत उपचुनाव में शनिवार को उत्तराखंड के सीएम और भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जोरदार रोड शो किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित कर धामी के लिए वोट की अपील करते हुए ऐतिहासिक विजय दिलाने का आह्वान जनता से किया। चंपावत उपचुनाव में धामी के प्रचार के लिए आए योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ चुनावी माहौल बना गए बल्कि उनकी जीत को भी और ज्यादा पुख्ता कर गए। रोड शो के दौरान चंपावत में उत्साह का माहौल नजर आया जबकि जनसभा में भी भारी भीड़ उमड़ी।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। मगर चंपावत की जनता इस बार मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रही है । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंडवासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा और धामी जैसे युवा जरूरी हैं। रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा, तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा। चंपावत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने मुख्यमंत्री के साथ जुड़कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। योगी ने कहा कि उनके समेत बीजेपी के बड़े नेता अगर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए खटीमा गए होते तो आज तस्वीर दूसरी होती। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि चुनाव से पूर्व जब मैं लखनऊ गया था तब मैंने योगी आदित्यनाथ से 21 सालों से लंबित परिसंपत्तियों के मामलों के निपटारे का आग्रह किया था। जिसका नतीजा आज सभी के सामने है और सभी परिसंपत्तियों के मामलों का निपटारा कर दिया गया है। सीएम ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मिथक तोड़ने का काम किया है। दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार दोबारा बनी है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि