देहरादून मे लगी कुरआन प्रदर्शनी, पौने दो ग्राम से लेकर 2.5 टन तक के कुरआन मौजूद…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। टर्नर रोड स्थित तस्मिया अकादमी में शनिवार से दो दिवसीय कुरान प्रदर्शनी का आगाज़ हो गया। मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक विनोद चमोली और खजान दास ने आगाज़ किया और प्रदर्शनी की सराहना की। यह प्रदर्शनी 18 वीं प्रदर्शनी है जिसमें सालों पुराने कुरआन प्रदर्शित किए जा रहे हैं। संयोजक डॉ एस फारुख ने बताया कि लाइब्रेरी में पौने दो ग्राम से लेकर 2.5 टन तक के कुरआन उपलब्ध है। यहां पर मुगल शासकों के लिखे ऒर छपवाए कुरआन भी उपलब्ध है भारत की कई जबान समेत विदेशी जबानों में भी कुरआन का तर्जुमा लोगों तक पहुंचाने के लिए कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश

इस साल 1487 फीट लंबी और 2 फीट चौड़ी एक नई कुरआन प्रदर्शनी में शामिल की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी कुरआन कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा तांबे पर लिखी कुरआन, 24 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी कुरआन, पॉकेट वाली कुरआन, डिजिटल कुरआन वावी और अलिफ कुरआन भी तवज्जो का हामिल रहेगी। मुफ़्ती वसीउल्लाह ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शनी मुनअक़िद की जाएगी। प्रदर्शनी से कुरआन का संदेश समाज तक पहुंचाया जा रहा है वही इससे धार्मिक सौहार्द भी बढ़ता है।

Ad