दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को फिर दी पटखनी………

ख़बर शेयर करें -

Rajdhani election- राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 11,555 वोटों से चुनाव जीता। शुरुआती काउंटिंग में आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन तीन से चार राउंड काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी की बढ़त बनी रही जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। दुर्गेश पाठक के पहले इस सीट पर राघव चड्ढा विधायक थे जो अब पंजाब से राज्यसभा सांसद बन चुके हैं। राघव के इस सीट को खाली करने के बाद 23 जून को यहां पर उपचुनाव हुए थे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सीट को जीतने में पूरी ताकत लगा दी थी। केजरीवाल के साथ प्रचार-प्रसार में उनके सारे मंत्री लगे हुए थे। खुद अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर करीब 3 दिनों तक चुनाव प्रचार किया था और लोगों से अपील की थी कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई ताकि यहां पर विकास का काम हो सके।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी