आर्थिक तंगी में चुन लिया जरायम का रास्ता, कार चोर दंपति सलाखों के पीछे
हल्द्वानी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचना पड़ा। बृज विहार कालोनी से कार चोरी का पर्दापफाश करते हुए पुलिस ने दंपति को गिरफ्रतार किया है। उनके पास से चुराई कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि मूलरूप से खूंट धमस अल्मोड़ा की रहने वाली मनीषा बिष्ट पुत्री स्व. इंदर सिंह बिष्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बृज विहार कालोनी स्थित किराए के मकान के बाहर खड़ी कार संख्या यूके04एजी-2722 चोरी कर ली गई है। कार चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई। सीसीटीवी कैमरा खंगलाने के बाद चोरों के बारे में अहम सुराग हाथ लगा। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद पुलिस ने चोरों को गौलापार से धर दबोचा। उनके पास से चुराई गई कार भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नाम शादाब अली पुत्र मुकशाद अली निवासी सैपिफया की मस्जिद सिविल लाइन मुरादाबाद और मुस्कान पत्नी शादाब निवासी सैफियो की मस्जिद मुरादाबाद बताया। दोनों पति-पत्नी हैं। शादाब चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दूध की डेयरी में काम करता था। इसी दौरान उसने इंदिरा नगर में रहने वाली मुस्कान से शादी कर ली। शादी के बाद पिता ने उसे बेदखल कर दिया तो वह आर्थिक तंगी से जूझने लगा। पैसा कमाने के लालच में उसे चोरी की योजना बनाई और बृज कालोनी से कार चुरा ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसअसई रविंद्र सिंह राणा, कां. त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुंदन कठायत, महोन जुकरिया, घनश्याम रौतेला, वंशीधर जोशी शामिल रहे।