नैनीताल में पत्रकारों के सामने जिला प्रशासन ने टेके घुटने
नैनीताल। डीएसए मैदान में रविवार को जिला प्रशासन व पत्रकारों की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। 20 ओवर के खेल में पत्रकारों की ओर से समीर की तूपफानी बल्लेबाजी व संदीप व वीरेंद्र की धारदार गेंदबाजी के सामने जिला प्रशासन की टीम बिखर गई। जिसके चलते चार विकेट से पत्रकारों ने मैच अपने नाम कर लिया। रविवार को डीएसए मैदान में जिला प्रशासन व पत्रकारों की टीम के बीच एक मैच खेला गया। मैच में ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बना पाई। जिसमे दीवान ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया जबकि हिमांशु ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया। पत्रकार इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप कुमार व वीरेंद्र बिष्ट ने तीन विकेट झटके साथ ही, नरेश कुमार और दीपक कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में पत्रकार इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में जीत हासिल कर ली। पत्रकारों की टीम की ओर से ओपनिंग जोड़ी के समीर साह मात्र 34 बॉल में 51 रन की धुंआधार बल्लेबाजी की। वहीं रमेश चन्द्रा ने समीर का साथ देते हुए 10 रन का योगदान दिया। वहीं नरेश ने 11 व संदीप ने 9 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। जिला प्रशासन की ओर से कर रहे गेंदबाजी दीवान बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। निर्णायक की भूमिका रवि बिष्ट और धीरज पांडे जबकि स्कोरर मनोज कुमार और अर्जुन बिष्ट रहे। पत्रकार इलेवन की टीम में गौरव जोशी, पंकज कुमार, मुनीब रहमान, दीपक कुमार, राजू पांडे, सुनील बोरा, रमेश चंद्रा, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा मौजूद रहे। समर्थकों में एनयूसीआई के अध्यक्ष अफजल फौजी कांता पाल कमलेश बिष्ट दामोदर लोहनी, रवि पांडे, कमलेश बिष्ट, गुंजन मेहरा, सीमा नाथ, दीप्ति बोरा हिमांशु जोशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।