महंगाई के खिलाफ मोर्चा, हल्द्वानी में कांग्रेस ने मंडी में लगाई चौपाल, आढ़तियों का मिला समर्थन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी वह अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर विधायक सुमित हृदयेश की अध्यक्षता में मंडी में चौपाल लगाई, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आढ़तियों ने जमकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। मंडी में आयोजित चौपाल में विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि आज देश में महंगाई अपनी चरम पर है, बेरोजगारी से युवा वर्ग हताश और निराश है, और केंद्र की सरकार जनहित के मुद्दों से दूर भाग रही है। हृदयेश ने कहा कि पिछले 5 सालों में आम आदमी और किसानों की कमर महंगाई से लगातार टूटती चली गई, सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई। जिसका असर यह है कि काश्तकार अब अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने में असमर्थ हो गया है, और महंगाई के चलते आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार ने दूध, दही जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर एक गरीब आदमी का निवाला छीनने का काम किया है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम से किसानों और आढ़तियों के विचार भी आपस में साझा किए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, शहर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जीवन सिंह कार्की, नरेश अग्रवाल, हरीश सिंह जंतवाल, राधेश्याम गुप्ता, कैलाश जोशी, दीपक पाठक, राकेश गुप्ता, सुभाष मांगा, सज्जाद अली, दयाल सिंधी, महेश सिंह मेहरा, अशोक साहू, अमरिंदर सिंह, पारस गोस्वामी, चरणजीत बिंद्रा, रोहित पांडे, योगेश कांडपाल, भगवती बिष्ट, कमला तिवारी, देवेश तिवारी, हिमांशु जोशी, संजय उप्रेती मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक