G20 में उत्तराखंड के कलाकारों की भी होगी प्रस्तुति, बाजपुर के कलाकार भी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
जहां इन दिनों उत्तराखंड का जनपद उधम सिंह नगर पूरी तरह से भारत के विदेशी मेहमानों की हर संभव तरीके से स्वागत सेवा में जुटा हुआ है, इसी बीच संगीतकार के रूप में बाजपुर के कलाकारों को भी अपनी कला से आगंतुकों की भारत यात्रा को अविस्मरणीय बनाने के प्रयास में एक छोटी सी भूमिका मिली है। कला गुरुकुल संस्थान के फाउंडर अमन सब्बरवाल ने बताया कि उनके साथ गिटार वादक एवं संगीत शिक्षक मनीष पन्त, ऑक्टापैड वादक दीपक त्रिपाठी, तबला वादक अशोक अंडोला एवं लोक वाद्ययंत्र हुड़का वादक शम्भू दत्त साहिल इसमें शामिल होंगे। ‘नन्दाहरि लोक कला संरक्षण समिति’ से प्रसिद्ध बांसुरी वादक मोहन जोशी इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, और वे उत्तराखंड के लुप्त हो रहे प्राचीन वाद्ययंत्र ‘बिणाई’ को बजाने में भी पारंगत हैं। इस प्रकार G20 सम्मेलन में ये सभी युवा उत्तराखंडी लोक वाद्ययंत्रो पर लोक संगीत की धुनों के द्वारा अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत के रागों भूपाली, यमन,भैरवी,दरबारी इत्यादि पर भी जुगलबंदी प्रस्तुत की जाएगी ।