हल्द्वानी में फिर सक्रिय हुआ ITI गैंग, डिग्री कॉलेज में तलवार और तमंचे लहराकर मचाया तांडव, तलवार लगने से छात्र घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आईटीआई गैंग तीन महीने बाद आज मंगलवार को उस समय सुर्खियों में आ गया जब आईटीआई गैंग के उपद्रवी ने देर शाम एमबीपीजी कालेज में तलवार व तमंचा लहराते हुए एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर शाम एमबीपीजी कालेज में चली गोलियों की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस के आने से पूर्व ही आईटीआई गैंग के उपद्रवी हवाई फायरिंग व तलवार को लहराते हुए भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब पांच बजे एमबीपीजी महाविद्यालय में आईटीआई गैंग के उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते हुए आ धमके। उन्होंने आते ही पफायरिंग शुरू कर दी और एमबीपीजी महाविद्यालय में ही बीकॉम फाइनल के पासआउट बरेली रोड धानमिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को उन्होंने पकड़ लिया। दूसरे ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे शिवम के चेहरे पर नाक के पास कापफी चोट आ गई, और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाविद्यालय में मचे इस बवाल से पहले वहां कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक शाम को शोर करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट से काफी संख्या में युवक घुस आए। उनकी संख्या 30 से 40 बताई जा रही है। उसमें कुछ लोगों को वहां मौजूद युवकों ने पहचान लिया था, जो कि आईटीआई क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। इसके साथ ही इन लोगों को आईटीआई गैंग का बताया जा रहा है। पुलिस के आने से पूर्व ही आईटीआई गैंग के उपद्रवी हवाई फायरिंग व तलवार को लहराते हुए भाग निकले। पुलिस मौजूदा लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। ताकि उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

महाविद्यालय बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पूरी सख्ती की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है कि बाहर के कौन लोग थे, जिन्होंने ये उपद्रव किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेजों से उनकी पहचान कर रही है।
डा. एनएस बनकोटी, प्राचार्य, एमबीपीजी

Ad