हल्द्वानी में यहां 7 बीघा ज़मीन पर हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, प्राधिकरण ने JCB चलवा दी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनि बाजार रोड गौजाजाली उत्तर में लगभग सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने बलपूर्वक जेसीबी के जरिये प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और स्थल पर एक भवन को भी सील कर दिया।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी को शिकायत मिली थी कि शनि बाजार रोड गौजाजाली उत्तर में लगभग सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की गयी है। बुधवार को प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरी प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। साथ ही एक निर्माणाधीन भवन को भी सील करने की कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि भूमि के संबंध में विवरण प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, अभियंता समीर अहमद, आशुतोष सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!
Ad Ad
Ad