हल्द्वानी में अब यहां पर चली जेसीबी, फड़ हटाकर बनाई जाएगी सरफेस पार्किंग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर को वाहनों के जाम और पार्किंग की कमी के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के सबसे व्यस्ततम सिंधी चौराहे के पास सरपफेस पार्किंग बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। नगर निगम द्वारा यहां 50 60 गाड़ियों की पार्किंग बनायीं जाएगी। शनिवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अगुवाई में निगम की टीम ने सिंधी चौराहा पर पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

जल्द ही पार्किंग निर्माण का काम शुरू हो जायेगा। सिंधी चौक के पास सिंचाई विभाग की 500 वर्ग मीटर भूमि है। इस भूमि को आवास विकास को हस्तांतरित किया जा चुका है। शहर में वाहनों के दबाव को देखते हुए नगर निगम यहां 50 60 गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है। 500 वर्ग मीटर भूमि में खड़हर थे जिनमे कुछ परिवार रहते थे, जिसे पूर्व में नोटिस देकर हटा दिया गया था। शनिवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह पार्किंग के लिए प्रस्तावित भूमि पर पहुंचे और जेसीबी लगाकार खंडहर को ध्वस्त करा दिया। पार्किंग निर्माण का जिम्मा पायल कंट्रक्शन को दिया गया है। 27 लाख 92 हजार 591 रुपए की लागत से पार्किंग निर्माण कराया जायेगा। अनुबंध के तहत पार्किंग निर्माण का कार्य 19 सितम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा।

Ad