हल्द्वानी में अब यहां पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, मुक्त कराई सरकारी ज़मीन
हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण की सूचना पर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया, और उस सरकारी जमीन में अपने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को भी अवैध निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कई दिनों से शिकातय मिल रही थी कि राजपुरा टनकपुर रोड स्थित एक बगीचे में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण कार्य की शिकायात को गंभीरता से लेते हुए विकास प्राधिकरण व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो सरकारी जमीन में अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद उक्त सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाते हुए नगर निगम प्रशासन ने उस पर अपना कब्जा कर लिया है। ऋचा सिंह ने बताया कि सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण पर इसी तरह से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।