हल्द्वानी में पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी स्मैक, बरेली जिले के दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लाखों की स्मैक के साथ मंगलपड़ाव पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने दो यूपी बरेली के तस्करों को तीनपानी गौलापुल गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 349.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज करते हुए दोनो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनो तस्करों को जेल भेज दिया। शुक्रवार को क्राइम एसपी डा. जगदीश चन्द्र ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बरेली से दो तस्कर भारी मात्रा में स्मैक लेकर हल्द्वानी आ रहे है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने तीनपानी गौलापुल के पास मंगल पड़ाव पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

चैकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर दोनो बाइक सवार युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 349.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसपी क्राइम ने बताया कि असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली यूपी के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ यूपी के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक मिली है। तस्करों के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। इधर भारी मात्रा में स्मैक पकड़ने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने बधाई देते हुए 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।

Ad