हल्द्वानी- लो जी हद हो गयी….प्याऊ तोड़कर बना दी अवैध दुकान, प्राधिकरण का चला डंडा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मटर गली में स्थित मंदिर के पास बने प्याउ को तोड़कर दुकान में परिवर्तन किए जाने पर आज प्राधिकरण की टीम ने मौेके पर पहुंचकर दुकान को तोड़ दिया। साथ ही दुकान निर्माण कर रहे स्वामी को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा अगर इस तरह का अवैध निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बता दें कि मटर गली के बीचों बीच एक गंगेश्वर महादेव का मंदिर बना हुआ है। बताया जा रहा कि बाजार के रहने वाले समाजसेवी मूलचन्द्र ने मंदिर व आने जाने वाले लोगों के लिए वहां पर एक प्याउ की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

लेकिन वहां पर एक व्यक्ति द्वारा प्याउ को हटाकर अवैध तरीके से दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। प्याउ हटाकर अवैध निर्माण की प्राधिकरण विभाग को शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को ध्वज कर दिया गया है। साथ ही अवैध निर्माण कराने वाले व्यक्ति को भी सख्त हिदायत दी अगर दोबारा अवैध निर्माण कराया जायेगा तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। टीम में प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राकेश व किशोर सहित नगर निगम की टीम मौजूद थी।

Ad