हल्द्वानी में अजग-अजब मामला- लांचा पसंद नहीं आया दुल्हन को तो शादी तोड़ दी
हल्द्वानी। दुल्हन के लिए लखनउ से मंगाया लांचा जब दुल्हन व उसकी मां को पसंद नहीं आया तो फिर किया था। कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष से शादी के लिए मना कर दिया। फिर क्या था दोनो पक्ष आमने-सामने हो गए। जब ममला कोतवाली पहुंचा तो वहां पर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को बैठाकर समझाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी एक युवती की शादी रानीखेत निवासी एक युवक से तय हो गई। जून में दोनों की सगाई भी हो गई थी। जबकि पांच नवंबर को दोनों की शादी होने थी। जिसके लिए शादी के कार्ड भी छप चुके हैं और रिश्तेदारों को भी दे दिए गए। बताया जा रहा कि वर पक्ष के लोगों ने दुल्हन के लिए लखनउ से एक लांचा मंगाया गया। लेकिन लखनउ से आया लांचा दुल्हन को पंसद नहीं आया।
इसी बीच दोनो पक्षों में बहस शुरू हो गई। जिसके बाद युवती व उसके परिजनों ने वर पक्ष से शादी के लिए इंकार कर दिया और अब तक हुए खर्चें की डिमांड कर दी। जैसे तैसे करके वर पक्ष के लोगों ने एक लाख रूपये भी युवती के परिजनों को दे दिए। लेकिन उसके बावजूद भी युवती पक्ष के लोग और पैसों की डिमांड करने लगे, और पैसों की डिमांड बढ़ने पर मामला कोतवाली पहुंच गया। जहां दोनों ने पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चुक रहे है। युवती पक्ष के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच अब युवक पक्ष ने भी विवाह से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि युवती पक्ष पूर्व में भी दो युवकों के साथ रिश्ता तोड़ चुकी है। इसके एवज में दोनों से रकम मांगी गई। इधर एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। यदि कोई पक्ष तहरीर देता है तो मामले की जांच की जाएगी।