हल्द्वानी- पेड़ पर लटकी मिली रिटायर्ड वन दरोगा की लाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बेलबाबा मंदिर के पास स्थित जंगल में वन विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जंगल में सेवानिवृत्त वन दरोगा के शव की सूचना मिलते ही मोैकेे पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक वन दरोगा के घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को सेवानिवृत्त वन दरोगा आनंद लाल निवासी पीलीकोठी पंचशील कॉलोनी फेस टू का शव आज टीपीनगर चौकी क्षेत्र स्थित बेलबाबा मंदिर के समीप जंगल में लटका मिला। जंगल जा रहे लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। जिससे माना जा रहा कि सेवानिवृत्त वन दरोगा ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक वन दरोगा के घर में कोहराम मच गया।

Ad