हल्द्वानी में होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मूलरूप से अल्मोड़ा के सल्ट का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सल्ट अल्मोड़ा का रहने वाला प्रदीप सिंह कालाढूंगी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में काम करता था। बताया जा रहा कि प्रदीप सिंह अपने गांव गया था। वह रविवार शाम को ही हल्द्वानी पहुंचा था जिसके बाद वह स्टाफ रूम में सोने चला गया। सुबह जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने प्रदीप को उठाना चाहा तो वह नहीं उठा। आनन-फानन में कर्मचारी उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि प्रदीप का पत्नी से तलाक हो चुका था। मुखानी पुलिस रेस्टोरेंट स्वामी और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। वहीं प्रदीप के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का भी इंतजार है। परिजनों के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं रेस्टोरेंट कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया