हल्द्वानी में यहां पर रीडिंग बुक लाईब्रेरी का बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने भोटिया पड़ाव दो नहरिया में शनिदेव मंदिर के सामने रीडिंग बुक लाइब्रेरी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर नीरज भाकुनी ने कहा यह नई लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को पढ़ने के लिए शांत और स्वच्छ वातावरण मिलेगा जिससे बच्चे पढ़ाई में अपना ध्यान लगा पाएंगे और देश प्रदेश में हल्द्वानी का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाइब्रेरी संचालक रमेश टाकुली, पंकज बल्यूटिया, शैलेंद्र दानू, अभिनव वार्ष्णेय को बधई दी। लाइग्रेरी संचालकों ने बताया कि यहां पर बहुत सी सुविधाएं मौजूद हैं। जैसे शांत और शुद्ध वातावरण, फुल एयरकंडीशन रूम, वाई-फाई, न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, फ्रैश वाटर, पार्किंग स्पेस आदि ताकि बच्चों को अध्ययन के दौरान कोई परेशानी ना हो।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत