हल्द्वानी में नगर आयुक्त ने सुरक्षा के लिए एसएसपी को लिखा पत्र, पढ़िए क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों के साथ हुई वार्ता विफल हो जाने के बाद कल से कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार का ऐलान कर दिया है। नगर निगम की ओर से सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी, जिसे लेकर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। एसएसपी को लिखे पत्र में नगर आयुक्त ने कहा है कि सफाई कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहेंगे जिसे देखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था वैकल्पिक तरीके से कराई जाएगी। आयुक्त ने पत्र में आशंका जताई है कि सफाई कर्मचारी नगर निगम की वैकल्पिक व्यवस्था में खलल पैदा कर शांतिभंग कर सकते हैं। ऐसे में महापौर, नगर आयुक्त, नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहित दैनिक कार्य पर लगे कार्मिकों/मजदूरों एवं सफाई कार्य पर लगे वाहनों संसाधनों को आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में रूट डायवर्जन, ये प्लान देख लें