हल्द्वानी में रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी को बाघ ने दबोचा, घास काटने जंगल गयी थी इंदिरा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के फतेहपुर रेंज में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। अकेले फतेहपुर रेंज में इस तरह की यह छठी घटना है। बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उन्होंने बाघ को पकड़ने के बजाए गोली मारने की बात कही है। दमुवाढूंगा की कुमाऊं कालोनी में रहने वाली सेवानिवृत सूबेदार आनंदराम की पत्नी 52 वर्षीय इंदिरा देवी पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई थीं। इसी बीच घात लगाकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ गई महिलाओं ने बाघ को भगाने की भरसक कोशिश भी की लेकिन बाघ ने इंदिरा को दबोचे रखा, जिसके बाद महिलाओं ने जंगल में आग लगाकर बाघ को भगाया। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। मंगलवार की सुबह काठगोदाम से दस किलोमीटर आगे भदयूनी गांव की बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। तेंदुए यह हमला उस समय किया जब धनुली देवी की बहु लीला पेड़ की पत्तियां काटने गई थी तभी उसे गुलदार घसीट कर ले जाने लगा।

Ad