हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाने के सामने लगी भीषण आग, अफरातफरी मच गयी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोमवार को बनभूलपुरा थाने के सामने वेल्डिंग की चिंगारी से पास ही एक रजाई-गद्दों की दुकान में आग धधक गई। रजाई गद्दों की दुकान में लगी आग से क्षेत्र में अफरी-तफरी मच गई। आग की लपटों को देखते हुए आस-पास के दुकानदारों ने भी दुकान से अपना सामान बाहर निकालना शुरू कर किया तो उधर दूसरी ओर आस-पास के घर में रहने वालों में भी दहशत फैल गई और उन्होंने भी घर से सामान निकालते हुए घर से बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग से दुकान में रखे रजाई-गद्दे, रूई और 10 हजार रुपये जलकर राख हो गए।

आग से करीब लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में अंजुमन इस्लामिया बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास संभल निवासी अरसद अली की रजाई और गद्दों की दुकान है। अरसद की मानें तो बगल में दुकान निर्माण के लिए वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी से रूई में आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग लगने से स्कूल की दीवारें गर्म हुई तो अंदर रखे फर्नीचर और किताबों के गोदाम में आग लग गई। जिसे समय रहते बुझा लिया गया। दूसरी ओर जिस दुकान में आग लगी थी, उसके एक तरपफ मकान और दूसरी तरफ एक और दुकान थी। आग से घर की दीवारें गर्म हुई तो वहां लगी पीवीसी पिघल गई।

यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

डर की वजह से लोगों ने घरों का सामान निकालना भी शुरू करते हुए अपना भी घर से बाहर आ गए। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग से दुकान जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाने के लिए क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर जुट रहे। आग लगने के करीब एक घंटा बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तब तक आग विकराल हो चुकी थी। सामने से आग बुझाना मुश्किल हुआ तो पफायर कर्मियों ने अंजुमन इस्लामिया स्कूल गेट का ताला तोड़ा। जिसके बाद स्कूल की छत से पानी डालना शुरू किया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी के अनुसार आग में 10 हजार रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया।

Ad