हल्द्वानी में ज़हरीले कूड़े के पहाड़ से जल्द मिलेगी निजात, ऐसे किया जाएगा कचरे का सफाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से फैलने वाली कूड़े की बदबू औऱ ज़हरीले प्रदूषण से आम जनता को जल्द राहत मिल सकती है। कूड़ा निस्तारण का प्लांट हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगाया जा चुका है। जिसका एक-दो दिन में ट्रायल शुरू हो जाएगा। करीब 10 दिन बाद कूड़ा निस्तारण का प्लांट नियमित रूप से काम करने लगेगा।
नैनीताल जिले के अलग-अलग निकायों और हल्द्वानी नगर निगम से करीब 200 मीट्रिक टन कूड़ा रोजाना ट्रेंचिंग ग्राउंड में जा रहा है। जबकि इस प्लांट के जरिए 600 मीट्रिक टन कूड़ा रोज निस्तारित किया जा सकता है। यानी 400 मीट्रिक टन कूड़ा अलग से निस्तारित किया जाएगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 6 महीने के अंदर ट्रेंचिंग ग्राउंड का सारा कूड़ा निस्तारित कर दिया जाएगा। अभी डोर टू डोर कलेक्शन के जरिए शहर के सारे कूड़े को ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में शहर के भीतर के सारे कूड़े का निस्तारण संभव हो सके। हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड का कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट शुरू हो जाएगा।
बता दें कि ये कूड़ा घर हल्द्वानी की एक बहुत बड़ी आबादी के लिए किसी ज़हर से कम नहीं है जिसे लेकर काफी समय से आवाज़ उठाई जाती रही है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में भी ये मामला पहुंचा था जिसपर कोर्ट ने नगर निगम औऱ सरकार को कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने का निर्देश दिया था।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार