हल्द्वानी में चोरों ने पत्रकार का घर खंगाला, लाखों की नगदी और सोने के जे़वर उड़ाए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्रा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने पत्रकार के घर में धावा बोलकर लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा लाइन नंबर 15 आजाद नगर निवासी सरताज आलम पुत्र स्व. अशफाक हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि वह किसी कार्य से बाहर चले गए थे जब वह करीब एक बजे अपने घर पहुंचे तो दो मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा खुला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका

सरताज आलम ने अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी के लॉकर टूटे पड़े थे। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन पफुटेज में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सरताज ने बताया कि चोर घर से चाढ़े चार लाख की नगदी, सोने की अंगूठी, सोने के 2 कंगन, और सोने के दो बुंदे व मोबाइल ले उड़े। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

Ad