हल्द्वानी में स्मैक के साथ दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अधिक पैसा कमाने का लालच आज दो संगे भाईयों को सलाखों के पीछे ले आया। पेशे से ड्राइवर का काम करने वाले दो संगे भाईयों को हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 139 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। जिसकी कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनो भाई तस्करों को जेल भेजते हुए रूद्रपुर के मुख्य सप्लायर नन्हा की तलाश में जुट गई। शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस शीतल होटल से गोरापड़ाव जाने वाली सड़क पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से दो व्यक्ति बिना हेलमेट पहले आते दिखाई दिए। पुलिस ने स्कूटी सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी युवक स्कूटी को मोड़कर हाट बाजार की ओर भागने लगे। तभी पुलिस ने शक होने पर घेराबंदी करते हुए स्कूटी सवार दोनो युवकों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 139.5 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों से मिली स्कूटी संख्या यूके06 बीएफ-2036 को सीज कर दिया। बताया जा रहा कि पकड़े गए आरोपी संगे भाई है। जिन्होंने अपना नाम बल्ली शीशगढ़ मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी महिपाल पुत्रा रामस्वरूप व ज्ञानप्रकाश पुत्रा रामस्वरूप बताया। पुलसिया पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में दोनों वार्ड-2 ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में रह रहे थे। जिसे वह शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी नन्हा से लेकर आए थे। अब पुलिस को नन्हा की तलाश में जुट गई। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने गुडवर्क करने वाली टीम को 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। गुडवर्क करने वाले टीम ने टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएनटीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र राणा, कुन्दन कठायत, कांस्टेबल अशोक रावत, अनिल गिरी व दिनेश नगरकोटी थे।

Ad