हल्द्वानी के गौलापार में फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक का घर चोरों ने खंगाला, लाखों के ज़ेवर नकदी पर किया हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बेखौफ हुए चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए काठगोदाम गौलापार में एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के बंद घर को निशाना बना डाला। चोर घर से लाखों रूपये के जेवरात सहित नगदी ले उड़े है। इतना ही नहीं चोरों ने घर में चोरी की वारदात के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी उखाड़कर ले गए, लेकिन सीसीटीवी के सेंसर चिप को घर के भीतर छोड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल देर शाम खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई। जानकारी के अनुसार गौलापार के कुंवरपुर देवला तल्ला निवासी अजीम खान जो हल्द्वानी में एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर हैं। बताया जा रहा कि अजीम दो दिन पहले अपने परिवार के साथ बरेली अपनी बहन के घर गए हुए थे। शनिवार की सुबह जब वह वापस अपने घर गौलापार लौटे तो उनके घर का मुख्य गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और आलमारी के लॉकर टूटे हुए थे। लॉकर से तीन लाख रुपये व अलमारी से करीब 15 लाख रुपये के सोने के गहने भी उड़ा ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने हरियाणा के एक नशा तस्कर को 1 किलो 404 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

अजीम खान और उनके परिवार ने आशंका जताई है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की होगी और वे यह जानते थे कि घर पर कोई नहीं है। जिसके बाद उन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। इतना ही नहीं चोरी करने के बाद चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए। हालांकि चोरों ने पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को मिटाने के लिए उसकी सेंसर चिप को उखाड़ कर घर में छोड़ दिया। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम ने मौके का मुआयना किया, और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। इधर काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अपनी ओर से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad