हल्द्वानी के मुखानी में चोरियां अंजाम देने वाला गिरफ्तार, लाखों के जेबर बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से लाखों के गहने चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने फायर स्टेशन, मंडी बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास पुलिस ने चोरी किए गये लाखो के गहने भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित चोर के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार आनंद सिंह पुत्र स्व. गोधन सिंह निवासी ग्राम पदमपुर निगल्टिया ने मुखानी पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि बीते 4 अक्टूबर को मेरी पत्नी किसी काम से बाजार गई थी। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी से गहने चोरी कर ले गये। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखानी थानाध्य रमेश बोहरा ने पीडित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शातिर चोर की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने चोर की गिरफ्तारी के लिए आस पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरु किया और जांच के दौरान पुलिस ने नवीन शर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 जयलालशा बाजार मल्लीताल नैनीताल, हाल निवासी विनोद कुमार वर्मा निवासी गली नंबर- दो इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल दो सोने के झुमके, एक मांग टीका, दो पौची, एक नाक की बाली, दो कान की बाली, एक नथ, एक गलोबन्द, एक गले का हार, दो चांदी की धातु बिछुवा, दो चांदी की पायल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,कैंटीन कार्ड बरामद किया है। पुलिस टीम में थानाध्य रमेश सिंह बोहरा, एसआई अनिल कुमार, कास्टेबल एहसान अली, कास्टेबल चंदन सिंह नेगी शामिल थे। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासे वाली टीम को ढाई हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

Ad