हल्द्वानी के पनियाली में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने पकड़ा आरोपी

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में बीती शनिवार रात एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह कहीं भागने की फिराक में था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी प्रकाश वैरागी पुत्र प्रकाश वैरागी शनिवार सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था।
शाम 6 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा। रात में करीब 10 बजे कालोनी में हो हल्ला हुआ तो प्रकाश के पिता वासु और उनकी पत्नी घर से बाहर निकले तो पड़ोस में रहने वाला मोहित आर्या उर्फ मंकू पुत्र दीवान चंद्र आर्या खून से लतपथ आ रहा था और उसने गाली देने पर प्रकाश की हत्या करने की बात कही। परिजन जब पास के खाली पड़े प्लाट पर पहुंचे तो प्रकाश लहुलूहान हालत में पड़ा था। उसे आनन फानन में एसटीएच ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकाश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी पंकज भट्ट मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। युवक की निर्मम हत्या के खुलासे के लिए एसओ मुखानी दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई। मृतक के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई। इसी बीच पुलिस टीम ने हत्यारोपित मोहित को पुलिस ने चौपला चौराहे से धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि प्रकाश घर की ओर आ रहा था तब वह उसे गालियां देने लगा। उसने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना, जिस पर गुस्से में उसने प्रकाश के मुंह और सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण कुमार, महेंद्र राज सिंह, कां. हरीश खेड़ा, कां. आलोक कुमार, कां. महबूब अली शामिल रहे।
