नैनीताल में नशे की हालत में प्रेमी जोड़े ने काटा गदर, सामने सबके कर डाली ऐसी हरकत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने नशे की हालत में हंगामा करते नजर आए। पुलिस के समझाने पर भी जब वह नहीं समझे तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक प्रेमी युगल हंगामा काट रहा था। इधर मौके पर मौजूद पुलिस ने जब दोनों को समझाया लेकिन वह नहीं समझे। इस दौरान युवती नशे की हालत में इधर उधर गिरती नजर आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बदले गए कोतवाल, बनभूलपुरा में इन्हें मिली नवीन तैनाती, पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल....लिस्ट देखिये

जब पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में जाने को कहा तो वह पुलिस से उलझ गई। जिसके बाद पुलिस दोनों ने पुलिस चौकी में बैठाया। लेकिन युवती वहां भी हंगामा करने लगी। जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। जहां दोनों नशे में बहस करते रहे। कुछ समय बाद उनके अन्य साथी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि कोटाबाग निवासी सागर कुमार व कालाढूंगी निवासी नेहा के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad