नैनीताल जनपद के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, हल्द्वानी कोतवाली का चार्ज इन्हें मिला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में बड़े स्तर पर निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल करते हुए ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं । जिसमे रामनगर और हल्द्वानी के थाना प्रभारी के अलावा कई चौकी प्रभारियों के भी तबादला आदेश जारी हो गए हैं। साथ ही अब एसओजी का प्रभार बेहद काबिल उप निरीक्षक अनीस अहमद को सौंपा गया है।
देखिये किसको कहां मिली है तैनाती निरीक्षक/उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैंः
1. निरीक्षक अरूण कुमार सैनी-पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।
2. निरीक्षक हरेंद्र चौधरी-प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।
3. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक-प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।
4. निरीक्षक हेम चन्द्र पंत-पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।
5. उव नि0 विजय पाल-प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।
6. उव नि0 अनीस अहमद-प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।
7. उव नि0 विरेंद्र सिंह बिष्ट-थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।
8. उव नि0 जगदीप सिंह नेगी-प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।
9. उव नि0 प्रकाश पोखरियाल-प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।
10. उव नि0 राजवीर सिंह नेगी-थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।
11. अ०उवनि0 त्रिभुवन सिंह-प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।
12. उव नि0 पंकज जोशी-पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।
13. उव नि0 जसबीर सिंह-प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।
14. उव नि0 विजय कुमार-प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।
15. उव नि0 अरूण सिंह राणा-थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।
16. महिला उवनि0 सुनीता कुंवर-प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम।
17. महिला उवनि0 लता खत्री-थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।
18. उव नि0 गुलाब सिंह-प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।
19 उव नि0 श्याम सिंह बोरा-थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार