नैनीताल में पर्यटन सीज़न शबाब पर, आने का प्लान है तो ये जान लीजिए…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पर्यटक नगरी नैनीताल में मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए भारी संख्या में सैनाली पर्यटक नगरी नैनीताल का रुख कर रहें हैं। एकाएक पर्यटकों की बड़ी आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं शुक्रवार को लगभग 30 हजार से ज्यादा सैलानी पर्यटक नगरी नैनीताल पहुंचे, जिससे शहर के सभी होटल व पार्किंग फुल रहे तो वहीं यहां के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आये। गौरतलब हो की लगातार चार दिन अवकाश के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी वहीं नगर के अधिकांश बड़े होटल पिछले सप्ताह ही एडवांस में बुक हो चुके थे। जिसके बाद बुधवार शाम से ही सैलानियों का पहुंचना यहां शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी था। इस दौरान भारी संख्या में पर्यटको नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया। इस बीच स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुर्पाताल, केवगार्डन में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। डीएसए और सूखाताल पार्किंग पूरी तरह फुल रही।

यह भी पढ़ें 👉  avadh ojha---दिल्ली की सियासत में अवध ओझा की इन्ट्री, जानिये किस पार्टी का दामन थामा

इन सैलानियों के वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

पर्यटक वाहनों का लोड बढ़ने के बाद शटल सेवा शुरू कर दी गई। उन्हीं सैलानियों को वाहनों के साथ नगर में प्रवेश दिया गया, जिनकी बुकिंग पार्किंग वाले होटलों में है। बिना पार्किंग वाले होटलों के सैलानियों के वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया गया। हल्द्वानी मार्ग पर 10 किमी दूर बाईपास से, जबकि कालाढूंगी मार्ग पर छह किमी दूर चारखेत से शटल सेवा का संचालन किया गया। भारी क्षेत्रों से पहुंचने सैलानियों नैनीताल में प्रवेश नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा यदि सैलानियों की वाहनों के साथ सैलानियों को नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जाना था तो इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए था।

Ad