नैनीताल में जानमाल का नुकसान पहुंचाने को आमादा हुई जंगलों की आग, रिहायशी इलाकों में डरे लोग
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में देर रात अचानक आग धधक गई। जो कि तेज हवाओं के चलते फैलकर रिहायशी क्षेत्र, तक जा पहुँची। देर रात होने के चलते आग लगने का पता नही चल पाया जब आग विकराल रूप लेते हुए एक घर की छत तक जा पहुँचीं तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और इसकी सूचना पुलिस व दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुँची चीता पुलिस व दमकल की टीम ने कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात नगर के तल्लीताल कृष्णपुर क्षेत्र के जंगलो में अचानक आग धधक उठी। तेज हवाओं के चलते आग विकराल रूप लेकर रिहायशी क्षेत्र व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों तक जा पहुँची जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही आग ने क्षेत्र के एक मकान की बहुमंजिला छत को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस बीच क्षेत्र मकान में रह रहे लोगों धुएं के कारण सांस लेने में भी दिक्कत होंने लगी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने तत्काल चीता मोबाइल के हेड कान्स्टेबल शिवराज सिंह राणा व दमकल टीम को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस व फायर रेस्क्यू यूनिट ने ततपरता दिखाते हुए बहुमंजिला क्षेत्रा से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला साथ ही सड़क किनारे खड़ी दस गाड़ियों को आग से चपेट से बचा लिया गया है। वही टीम द्वारा देर रात में कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पा लिया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के समीप की आग पर काबू नही पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही बहुमंजिला मकान भी लकड़ी का बना हुआ था जिस पर टीम द्वारा काबू पाकर मकान से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।